रोहतक, हिसार और सिरसा तीनों लोस क्षेत्र में जीत के लिए जोश फूंकने आएंगे अमित शाह.
19 फ़रवरी 2019
Share
1056
नया हरियाणा
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्ष 2014 में हारी हुई लोकसभा सीटें 2019 में जीतने का मंत्र देने 25 फरवरी को आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम पर करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे। ये खर्च सरकारी नहीं होगा, बल्कि संगठन स्तर के पदाधिकारी व पार्टी के नेता यह राशि एकत्रित करेंगे। बीजेपी के पदाधिकारियों की पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक में यह फैसला लिया है। इसको लेकर जिलास्तर पर 6-6 लोगों की टीम बनाई हैं। ये टीम कार्यक्रम में खर्च होने वाली राशि को लेकर चंदा एकत्रित करेगी। बैठक पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में सुबह 11 बजे होगी। इसमें उपस्थित होने वालों के लिए स्पेशल एंट्री कार्ड जारी किए जाएंगे। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने बैठक में अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियों पर मंथन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दौरे में हिसार, सिरसा और रोहतक लोकसभा क्षेत्र शक्ति केन्द्र प्रमुखों को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में हिसार और सिरसा लोकसभा सीट पर इनेलो और रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्स रे विजयी रही थी। इस बार बीजेपी ने इन तीनों ही लोकसभा सीटों पर खास फोकस रखा है और पार्टी के कई बड़े नेता अभी से तैयारियों में जुटे हैं।
मार्च के पहले हफ्ते में हो सकती है चुनाव की घोषणा
इसमें चर्चा हुई कि मार्च के पहले हफ्ते में चुनाव को लेकर घोषणा हो सकती है। भट्ट ने बताया कि भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शाह कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष मंत्र देंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं को विशेष ऊर्जाप्राप्त होगी।