पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास आज जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए !
मोहम्मद इलियास इनेलो के अकेले ऐसे विधायक थे, जो तीन बार तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुके हैं.
18 फ़रवरी 2019
Share
1556
नया हरियाणा
पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास आज जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि 20 नवंबर 2018 को पुन्हाना विधानसभा से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने इनेलो को अलविदा कह दिया था. मोहम्मद इलियास ने किसी नई पार्टी में जाने का एलान तो नहीं किया, लेकिन उनकी और उनके बेटे जावेद एडवोकेट की अजय सिंह चौटाला और सांसद दुष्यंत चौटाला से कई मुलाकात हो चुकी हैं.
बता दें कि मोहम्मद इलियास इनेलो के अकेले ऐसे विधायक थे, जो तीन बार तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुके हैं. दो बार वे हरियाणा सरकार में मंत्री रहे हैं. मोहम्मद इलियास के पार्टी छोड़ने की तो काफी दिनों से चर्चा थी, लेकिन चौटाला परिवार में झगड़ा बढ़ा तो उन्होंने इसका लाभ उठा लिया.