ग्रवित अभियान ने 72 हजार युवाओं को जोड़ते हुए गाँव के विकास के लिए उन्हें किया प्रशिक्षित: ओमप्रकाश धनखड़
धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी गांव में ग्रवित योजना से युवा जुड़ रहे हैं.
15 फ़रवरी 2019
Share
625
नया हरियाणा
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि समाज के लोग खासकर युवा वर्ग ग्रवित के माध्यम से अपने गांव को दुनिया का सबसे स्वच्छ व सुंदर गांव बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब निश्चित रूप से हरियाणा देश व दुनिया में सबसे सुंदर गांव का प्रदेश होगा. इसका उदाहरण गन्नौर में हुए कार्यक्रम में देखने को मिला. जहाँ धनखड़ ने कहा कि ग्राम विकास को संभालने वाली गांव की सरकार हमने शिक्षित बनाई और फिर ट्रेनिंग देकर उन्हें सक्षम भी बनाया. इसके परिणामस्वरुप ही गांव के युवा गांव के विकास में भागीदारी निभा रहे हैं. पंचायत मंत्री ने कहा कि यह गौरव की बात है कि ग्रवित का जन्म 12 जनवरी, 2015 में जिले के गांव हसनपुर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में हुआ था. ग्रवित की पहली ट्रेनिंग झज्जर जिले से शुरू हुई है. धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी गांव में ग्रवित योजना से युवा जुड़ रहे हैं. सकारात्मक सोच के साथ लगभग 72 हजार युवा अपने गांव के विकास के लक्ष्य को लेकर ग्रवित से जुड़ चुके हैं. जिसके तहत इन सभी युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है और नए सदस्य को जोड़ने के लिए भी इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है.