पूर्व मंत्री व हुड्डा के करीबी सतपाल सिंह सांगवान ने कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी से की मुलाकात
हरियाणा में जिस तरह का परिदृश्य बन रहा है. उसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
15 फ़रवरी 2019
Share
1300
नया हरियाणा
हरियाणा के पूर्व मंत्री व हुड्डा के करीबी माने जाने वाले सतपाल सिंह सांगवान ने कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस संगठन के मौजूदा हालात और प्रदेश की रोज बदल रही राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में भी विचार- विमर्श किया. हरियाणा में जींद उपचुनाव के बाद संगठन में बदलाव को लेकर बड़े स्तर पर बैठक व मुलाकातों का दौर चल रहा है. पहले हुड्डा के करीबी विधायकों ने गुलाब नबी आजाद से मुलाकात की और इसके बाद युवा और छात्र इकाई के प्रधान संगठन ने. ऐसे में अब सतपाल सिंह सांगवान का संगठन में बदलाव को लेकर मिलना संकेत देता है कि कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती से तैयार होना होगा. सांगवान ने ऐसे कद्दावर नेता को नेतृत्व देने की बात की जो कांग्रेस का चुनाव में बेड़ा पार लगा सके. सूत्रों का कहना है कि पूर्व मंत्री ने मांग रखी है कि अब हरियाणा में जिस तरह का परिदृश्य बन रहा है. उसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन को तैयार करने और इसे जिला व ब्लाक स्तर पर सक्रिय करने की मांग भी रखी. इसी के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी ने भी उन्हें जल्द ही परिवर्तन करने की बात कही है.