मोदी सरकार बड़े-बड़े दावे करके सिर्फ शेखी बघारती है: रणदीप सुरजेवाला
जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
15 फ़रवरी 2019
Share
444
नया हरियाणा
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार बड़े-बड़े दावे करके शेखी तो बघारती है. लेकिन जब कार्यवाही का मौका आता है तो सुस्त दिखायी पड़ती है. पुलवामा में हुआ यह आतंकी हमला पिछले 5 सालों में 18 वां आतंकी हमला है. हमारा देश जवाब मांगता है सेना के रणबांकुरों की कुर्बानी का ,आए दिन पाकिस्तान से आयातित आतंकवाद से लड़ने का, पाकिस्तान के देश की सीमा के उल्लंघन का, हमारी सेना के जवानों के सिर काटने का और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ मोदी सरकार के समझाते का. देश के 165 करोड़ भारतीय मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि 56 इंच का सीना आतंकवाद को माकूल जवाब कब देगा.