हरियाणा देश का पहला राज्य बनेगा जो ऑटो अपील सुविधा की शुरुआत करेगा
यह एक मील का पत्थर साबित होगा.
14 फ़रवरी 2019
Share
529
नया हरियाणा
सरकार 1 मार्च को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सेवाओं की समयसीमा समाप्त होने या सेवा के अधिकार का उल्लंघन होने के बाद स्वचालित अपील की शुरूआत करने जा रही है. इससे आमजन को किसी भी सरकारी सेवा के लिए बार-बार आवेदन या अपील नहीं करनी पड़ेगी. इस अनूठी शुरुआत के बाद हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जो ऑटो अपील सुविधा की शुरुआत करेगा. यह एक मील का पत्थर साबित होगा. इस सुविधा के तहत यदि आम जन को निश्चित समय अवधि में सेवा नहीं मिलती या सेवा के अधिकार का उल्लंघन होता है तो ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से अपील खुद नामित अपील प्राधिकारी के पास चली जाएगी और इसकी सूचना आवेदन कर्ता को एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी कि उसकी अपील नामित अपील प्राधिकारी के पास चली गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत 25 दिसंबर, 2018 को यह घोषणा की थी कि हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को यह सुविधा देगी ताकि उन्हें किसी भी सुविधा के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और राजस्व विभाग में एक-एक हफ्ते के लिए इस सुविधा का ट्रायल किया जाएगा.