लोकसभा के साथ हो सकते हैं विधानसभा के चुनाव : बीरेंद्र सिंह
अभी तक इसको लेकर कयास ही लगाए ही जा रहे हैं।
14 फ़रवरी 2019
Share
1213
नया हरियाणा
हरियाणा की मनोहर सरकार के मंत्री जहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होने को लेकर सीधे मना कर रहे हैं। वहीं हरियाणा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं। वीरेंद्र सिंह ने संसद परिसर में संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि पार्टी के भीतर दोनों चुनाव एक साथ करवाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ज्यादातर विश्लेषकों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव लोकसभा के साथ होने की संभावना है। सरकार की तरफ से मामले में अभी तक इनकार के ही स्वर आ रहे हैं। जबकि अनुमान यही लगाया जा रहा है कि चुनाव साथ ही होंगे।