2019 के चुनाव में मुख्यमंत्री को पता चलेगा कौन मिलावटी है : राजकुमार सैनी
लोसपा का गठबंधन बसपा के साथ हुआ है.
13 फ़रवरी 2019
Share
826
नया हरियाणा
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक सांसद राजकुमार सैनी का बड़ा बयान सामने आया है. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बसपा के गठबंधन के बाद राजनीतिक दलों के बयान तेज हो गए हैं.लोसुपा ओर बसपा गठबंधन को लेकर तीखे सामने आ रहे हैं. अब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक सांसद राजकुमार सैनी की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. सांसद राजकुमार सैनी ने मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनको पता चलेगा 2019 के चुनाव में कौन मिलावटी है. सांसद अपने कार्यकर्ताओं को 17 फरवरी को पानीपत में होने वाला कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन के लिए न्योता दे रहे थे. उन्होंने इस मौके पर हरियाणा प्रदेश के केंद्रीय मंत्री रामविलास शर्मा के बयान पर भी अपनी तीखी आपत्ति दर्ज करवाई.