भाजपा का एक ही मूल मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास: वित्तमंत्री अभिमन्यु
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारत में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी.
13 फ़रवरी 2019
Share
522
नया हरियाणा
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा का एक ही उद्देश्य है- सबका साथ, सबका विकास. इसी मूल मंत्र को लेकर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारत में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी. जिसमें क्षेत्र और परिवारवाद की कोई परिभाषा नहीं थी. उनकी सोच थी, कि भीड़तंत्र कभी भी लोकतंत्र का पर्याय नहीं हो सकता. उन्होंने आदर्श राजनीति के लिए एकात्मता और अंत्योदय का मूल मंत्र दिया था. जिस पर वर्तमान केंद्रीय व हरियाणा सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के लोग बड़े भाग्यशाली हैं, जिन्हें सरकार द्वारा करीब 750 सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की सौगात मिली है. इस विश्वविद्यालय को बनाने के पुनीत कार्य के लिए 138 एकड़ जमीन निशुल्क देने पर कुटेल की जनता को साधुवाद. वित्त मंत्री ने कहा कि हरियाणा में अब भाईभतीजा वाद, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया गया है. नौकरियों में भी अब पैसा, पर्ची या सिफारिश नहीं चलती, बल्कि मेरिट के आधार पर योग्य युवाओं का चयन होता है. प्रदेश ने अपने कार्यकाल के 4 साल में 54000 कर्मचारी नौकरियों पर लगाए हैं. जो कि अगले कुछ महीनों में 72000 पार कर जाएगा. पूर्व की सरकार में 5 साल में मात्र 9000 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया था. घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुटेल में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास करके जिस पौधे को लगाया है एक दिन वह बड़ा होकर जनता को छाया व फल अवश्य देगा.