सपना देखे दीपेंद्र हुड्डा और उसे पूरा करें हम, ये है लोकतंत्र का सौंदर्य: ओमप्रकाश धनखड़
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन किया.
13 फ़रवरी 2019
Share
911
नया हरियाणा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बाढ़सा में एम्स बनाने का सपना उन्होंने देखा था. उनके जवाब में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देखो यह है लोकतंत्र का सौंदर्य, जहाँ सपना देंखे दीपेंद्र हुड्डा और उस सपने को पूरा करें हम, हैं ना गजब की बात. कृषि मंत्री ने कहा कि सपना देखो, सपना कोई भी देख सकता है. लेकिन उसे साकार करने के लिए भाजपा की सरकार है न. सपना तो 15 साल पहले केएमपी का भी देखा गया था. धनखड़ ने कहा कि दीपेंद्र अब यहां पर मेट्रो रेल और हाईवे का सपना देख रहे हैं. अब इसे भी भाजपा को ही पूरा करना है. केएमपी एक्सप्रेस वे बनाया गया है उसके साथ साथ रेलवे लाइन बनाएंगे. धनखड़ ने कहा कि दिल्ली से बाढ़सा को जोड़ने वाला हाईवे बनाया जाएगा. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार में वे तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को अपनी गाड़ी में बैठाकर और खुद ड्राइव करके यहां जगह दिखाने के लिए आए थे. यहाँ भूमि पूजन किया गया. बाढ़सा पंचायत से जमीन ली गई. उन्हें इस बात की खुशी है कि आज उनका सपना साकार हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बाकी विभाग भी यहां पर बनाए जाएंगे. क्योंकि यह जरूरी है कि केवल कैंसर का ही नहीं, यहां पर दूसरे रोगों के इलाज की भी सुविधा हो. ताकि दिल्ली एम्स का दबाव कम हो.