कांग्रेस अपने दम पर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी: अशोक तंवर
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के कार्यकाल का आखिरी दिन है.
13 फ़रवरी 2019
Share
777
नया हरियाणा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वह जो बोलेंगे, झूठ बोलेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की है. यह झूठ व सच्चाई के बीच की लड़ाई है. कांग्रेस प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. अशोक तंवर ने इनेलो, भाजपा व आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सभी दल समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व बसपा का गठबंधन बेमेल है. कांग्रेस पार्टी किसान-मजदूर के लिए संघर्ष करती रही है और सत्ता में आने पर महंगाई, बेरोजगारी को दूर किया जाएगा. भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन इसमें कामयाब नहीं होगी. राफेल विमानों की खरीद के मामले में रोजाना नए सबूत आ रहे हैं. अब तो कैग की रिपोर्ट भी सवालों के घेरे में है. हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन लाख करोड़ का खनन घोटाला किया गया. भाजपा सरकार ने जीएसटी के नाम पर व्यापार और व्यापारियों को बर्बाद कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए तंवर ने उनको लोकसभा- विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने व पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया.