ओमप्रकाश चौटाला द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन के संकेत निराधार और महज ख्याली पुलाव है: रामबिलास शर्मा
एक समय बीजेपी इनेलो से गठबंधन के लिए तरसती थी और आज इनेलो उसी हालत में पहुंच गई है.
13 फ़रवरी 2019
Share
899
नया हरियाणा
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने गठबंधन को बैसाखी कहते हुए कहा कि भाजपा को प्रदेश में दोबारा सत्ता पाने के लिए किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है. जो लोग गठबंधन की बात करते हैं यह उनकी सोच है. प्रदेश की जनता के साथ भाजपा का अटूट गठबंधन हो गया है. इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा दिए जा रहे गठबंधन के संकेत को निराधार और ख्याली पुलाव बताते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. भाजपा पहले की तरह ही पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनाएगी. भाजपा के प्रति लोगों का स्नेह और विश्वास विपक्षी दलों के नापाक मनसूबों को खाक में मिला देगा. विपक्षी दल घबरा के मोदी जी के खिलाफ एकजुट हो रहें हैं. लेकिन वह सभी मिलकर भी भाजपा का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.