जननायक जनता पार्टी को एक बड़ी सफलता मिली
पलवल निवासी रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम एम शर्मा, उनके बेटे अधिवक्ता मानिक मोहन शर्मा परिवार सहित भाजपा छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल होने पहुंचे। इनके साथ ही एम एम शर्मा की पत्नी डॉक्टर अनिता शर्मा ने भी जेजेपी में आस्था जताई जो हरियाणा सरकार में मूक बधिर कल्याण समिति की चेयरमैन रह चुकी हैं। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, सांसद दुष्यंत चौटाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शामिल हुए सभी लोगों ने कहा कि जेजेपी ही हरियाणा में सकारात्मक राजनीति का नया आदर्श स्थापित करेगी।
इसके साथ ही इनेलो के एक प्रमुख नेता हरफूल खान भट्टी भी मंगलवार को ही अपनी पार्टी छोड़कर जेजेपी में शामिल हो गए। हरफूल खान भट्टी साल 2005 से 2011 तक इनेलो में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे और विशेषकर हिसार क्षेत्र में उन्होंने इनेलो के लिए बहुत काम किया लेकिन अब उनका मानना है कि मोदी सरकार में जिस तरह अल्पसंख्यकों के हित ताक पर रख दिए गए हैं, उस हालात में दुष्यंत जैसे युवा की सकारात्मक सोच ही सामाजिक समरसता कायम कर सबका विकास कर सकती है। हरफूल खान ने बताया कि उनके साथ सैंकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता और इनेलो में अल्पसंख्यक समाज के दर्जनों पदाधिकारी जेजेपी के साथ आ रहे हैं और आने वाले दिनों में इनेलो की पूरी अल्पसंख्यक टीम ही पलायन कर इस पार्टी में आ जाएगी।