दुष्यंत चौटाला ने बढ़ाई स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मुश्किलें
पिछले साल दुष्यंत चौटाला ने केस किया था।
12 फ़रवरी 2019
Share
1913
नया हरियाणा
हिसार के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर मानहानि का केस किया हुआ है। जिसकी सुनवाई सीजीएम अदालत में सोमवार को हुई। इस दौरान दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए। मामले के अनुसार इस मामले में सांसद की ओर से व्यवसाई प्रमोद जैन और अधिवक्ता दीपक भारद्वाज के बयान दर्ज करवाए गए हैं। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को किए जाने का निर्णय दिया है। उल्लेखनीय है सांसद ने पिछले साल कथित तौर पर दवा घोटाले को उजागर किया था। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद दुष्यंत चौटाला को नशे का आदी बताया था। इस पर सांसद दुष्यंत ने कड़ा संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। इस मामले में सीजीएम निधि बंसल की अदालत में दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस मामले में गवाही पूरी हो चुकी है और 19 मार्च को मामले में अदालत में बहस होनी है।