रोहतक को जलाने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है: सीएम मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक प्राइवेट लिमिटेड का बच्चा वर्तमान में सांसद है.
11 फ़रवरी 2019
Share
2748
नया हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में जन विश्वास रैली के दौरान कहा कि लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में अब उन लोगों को सबक सिखाने की बारी है जिन्होंने रोहतक को जलवाया था. मैंने कहा कि उन्हीं लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जाति के नाम पर समाज को भी लड़वाया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को जनता हमेशा याद रखेगी और उनसे बदला भी लेगी. सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक प्राइवेट लिमिटेड का बच्चा वर्तमान में सांसद है. इससे पहले उनका पिता सांसद था. पिता मुख्यमंत्री बना, तो बेटा सांसद बन गया. अब पिता मुख्यमंत्री नहीं है फैसला जनता के हाथों में है. जनता अपने साथ हुए विश्वासघात का बदला आगामी चुनावों में उन्हें उनकी जगह दिखाकर अवश्य लेगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगले महीने लोकसभा की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाने वाली है तथा आठ-दस दिन में आचार संहिता लग जाएगी. यह हम सबके लिए परीक्षा की घड़ी है इसीलिए जागरूक रहने की जरूरत है मनोहर लाल ने लोगों से अपील की है कि रोहतक में भी जींद जैसा करिश्मा करके दिखाना है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से डर गए हैं. इसीलिए उनके विरोध में इकट्ठे हो रहे हैं. लेकिन रोहतक की जनता को उन्हें जख्म देने वालों को माफ नहीं करेगी.