सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कसा कांग्रेस व हुड्डा पर तंज
सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि जिन लोगों को सीबीआई से डर लगता है उन्हें अपने शासनकाल में गलत काम नहीं करने चाहिए थे.
9 फ़रवरी 2019
Share
1118
नया हरियाणा
सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि जिन लोगों को सीबीआई से डर लगता है उन्हें अपने शासनकाल में गलत काम नहीं करने चाहिए थे. अब गलत काम करें हैं तो सजा तो मिलेगी ही. उन्होंने कहा कि कच्चा बेरी रॉड पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने से शहर और गांव के लोगों को जो फायदा मिलेगा उससे सभी प्रभावित होंगे. सहकारिता मंत्री ने कहा कि विपक्ष आज सीबीआई से डराने का आरोप लगा रहा है. जब सत्ता थी तो इतने गलत काम किए ही क्यों. करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली , क्या सत्ता में आना अपनी सात पुश्तों को सुरक्षित करना था. उन्होंने कहा कि पहले कहते थे जांच करा लो, अब जांच से डर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी तो पूरी तरह से जमानत पर बाहर है, जिसे अब अंदर (जेल) जाने का डर सता रहा है. पिछले दिनों मनीष ग्रोवर ने कहा था कि रोहतक को जलवाने में भूपेंद्र हुड्डा का हाथ रहा है।