बीएसपी और एलएसपी के गठबंधन ने बढ़ाई इनेलो की मुश्किलें
चार विपक्षी दलों के होने से बीजेपी को फायदा मिलता हुआ साफ दिख रहा है.
9 फ़रवरी 2019
Share
1120
नया हरियाणा
बीएसपी और एलएसपी की संयुक्त प्रेस वार्ता में दोनों के बीच गठबंधन का औपचारिक तौर पर ऐलान होगा. लोकसभा और विधानसभा के लिए गठबंधन हुआ है. चंडीगढ़ में थोड़ी देर में संयुक्त प्रेसवार्ता होगी. इन दोनों के बीच का गठबंधन कितना सफल या असफल होगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. इतना तय लग रहा है कि अब इनेलो के मुश्किलें पहले से भी ज्यादा बढ़ती हुई लग रही हैं. इनेलो के कोर वोटर को दुष्यंत चौटाला की जेजेपी पार्टी काफी हद तक जीम गई है. जिसकी झलक जींद उपचुनाव में देखने को मिली थी. ऐसे में बसपा का गठबंधन तोड़ना इनेलो के अस्तित्व को लेकर खतरे की घंटी है. चुनाव आते-आते इनेलो के बड़े नेता जेजेपी की तरफ भाग सकते हैं.
फरलो पर बाहर आए ओमप्रकाश चौटाला की कठिन परीक्षा का दौर शुरू हो गया है। यह देखना होगा कि इनेलो सुप्रीमो इनेलो और अभय सिंह के भविष्य को लेकर क्या रणनीति बनाते हैं. इतना साफ है कि बसपा और एलएसपी का गठबंधन बीजेपी को फायदा पहुंचाते हुए साफ दिख रहा है, क्योंकि बसपा के साथ गठबंधन होने के बाद जेजेपी, कांग्रेस, आप व इनेलो चारों पार्टियां अब राजकुमार सैनी के खिलाफ कुछ भी बोलने से कतराने लगेंगी. क्योंकि ओबीसी और एससी वोटर के नाराज होने की संभावनाएं अब काफी बढ़ जाएंगी.