रॉबर्ट वाड्रा पर कार्यवाही राजनीति से प्रेरित: दीपेंद्र सिंह हुड्डा
रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाएं हैं।
8 फ़रवरी 2019
Share
1060
नया हरियाणा
रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को दबाने की राजनीति कर रही है मोदी की भाजपा सरकार। पिछले 15 दिनों में भाजपा विपक्ष के सभी बड़े नेताओं वाड्रा, ममता, हुड्डा और मायावती पर बदले की भावना से कार्रवाई कर चुकी है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सहवाग का वो सम्मान करते है। लेकिन भाजपा के पास पूरे 5 वर्षों में विकास के नाम पर किसी नेता को टिकट नही दे सकी, साथ ही उन्होंने सुरजेवाला के सवाल का ज़वाब देते हुए कहा कि जींद चुवान में कोई भीतरघात नही हुआ। आपको बता दें कि आज देर शाम रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा जयपुर से दिल्ली जाते समय कुछ देर रेवाड़ी में आयोजित एक विवाह समारोह में रुके जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मनित भी किया गया।