पंचकूला से विद्यार्थियों के लिए एक्सप्रेस बसें चलाई जाएंगी: रामबिलास शर्मा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब किसी भी गांव, कस्बे व जिला के बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा.
7 फ़रवरी 2019
Share
595
नया हरियाणा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि मोरनी, बरवाला, पिंजौर और रायपुररानी खंडों में आस-पास के गांव में विद्यार्थियों को पंचकूला लाने के लिए स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा पंचकूला के राजकीय महाविद्यालय में वातानुकूलित सभागार और खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि संसद देश की सर्वोच्च निर्णय करने एवं जनता को दिशा देने वाला स्थान है. जिसमें बैठकर नागरिकों की भलाई के लिए निर्णय लिए जाते हैं. राजनीतिक सोच छोटी होती जा रही है जिसके कारण कुछ समस्याएं विकट हो जाती हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब किसी भी गांव, कस्बे व जिला के बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा. हरियाणा सरकार की यह पहल देश के भविष्य के लिए एक मिसाल साबित होगी. हमारी सरकार का लक्ष्य शिक्षा को हर घर तक पहुंचाना है जिसके लिए अब यह बस सेवाएं शुरू की गई हैं.