सरकार को कम से कम खिलाडिय़ों के साथ तो राजनीति नहीं करनी चाहिए : बबीता फोगाट
गांव बलाली में खेल स्टेडियम व आधुनिक कुश्ती हाल का प्रोजेक्ट रद्द होने पर बबीता फौगाट ने ट्विट कर अपना दर्द बयां किया।
7 फ़रवरी 2019
Share
1090
नया हरियाणा
गांव बलाली में खेल स्टेडियम व आधुनिक कुश्ती हाल का प्रोजेक्ट रद्द होने पर बबीता फौगाट ने ट्विट कर अपना दर्द बयां किया। दंगल गर्ल बबीता फौगाट ने ट्विट किया। सीएम से हस्तक्षेप की मांग की। गौरतलब है कि गीता के पिता जेजेपी पार्टी के पदाधिकारी हैं और दोनों बेटियों ने जेजेपी के पक्ष में वोट भी मांगे थे.
बबीता का ट्विट:-
सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। सरकार इस तरह से काम करके क्या दर्शाना चाहती है। सरकार को कम से कम खिलाडिय़ों के साथ तो राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं कुश्ती हाल रद करने के लिए सरकार का पुरजोर विरोध करती हूं। मैं चाहती हूं मुख्यमंत्री जी स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें।