जब जाहज डूबता है तब सबसे पहले चूहे भागते हैं और मायावती उनमें से एक हैं : विपपुल गोयल
इनेलो बसपा गठबंधन को लेकर टूटने की चर्चाएं चली हुई हैं.
7 फ़रवरी 2019
Share
529
नया हरियाणा
जब जाहज डूबता है तब सबसे पहले चूहे भागते हैं और मायावती उनमें से एक हैं - यह बयान कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल ने राज्य स्तरीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट की ओपनिंग करते हुए दिया। केबिनेट मंत्री विपुल गोयल यहाँ पत्रकारों द्वारा बसपा और इनेलो के गठबंधन के टूटने के पैदा हुए आसार पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे - मंत्री ने कहा की बसपा और इनेलो के न तो आचार मिलते है और न ही विचार मिलते है फिर भी कोई मानसिकता नहीं मिलने पर भी सत्ता में काबिज होने के लिए जो गठबंधन किया गया था वह लालच से प्रेरित गठबंधन था और जब मायावती ने देखा की इस गठबंधन की हवा निकल चुकी है तब मायावती ने आँखे फेर ली उन्होंने कहा की जब जाहज डूबता है तब सबसे पहले चूहे भागते है और मायावती उनमे से एक है.