आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया बनेगा एक बड़ा हथियार:अभय चौटाला
इनेलो सोशल मीडिया पर सबसे पिछड़ी हुई पार्टी है.
7 फ़रवरी 2019
Share
601
नया हरियाणा
आगामी चुनाव में इनेलो सोशल मीडिया को बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी में है. इसके लिए अभय चौटाला ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए हैं कि वह खुद को सोशल मीडिया पर अपडेट रखें. आगामी चुनाव के मद्देनजर बुलाई गई राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अभय चौटाला ने कहा कि चौटाला चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर पूरी तरह से सक्रिय होने की जरूरत है. यह चुनाव में एक बड़ा हथियार साबित होता है. जींद उपचुनाव में करारी हार के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी व पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम बखूबी किया जा सकता है. दुष्यंत चौटाला सारा दिन फोन घुमाने और सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने का काम करते हैं. जिसका खामियाजा हमारी पार्टी को भुगतना पड़ता है. इसलिए कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की जरूरत है.