रोहतक, हिसार और सिरसा लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने बनाई है खास रणनीति
रोहतक, हिसार और सिरसा तीनों सीटों पर बीजेपी इस बार जीत दर्ज करना चाहती है.
7 फ़रवरी 2019
Share
1866
नया हरियाणा
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है हरियाणा सरकार आगामी बजट में बड़े फैसले जनहित में लिए जाएंगे । सुभाष बराला ने कहा कि जिस तरह से केंद्र का बजट आया उसी तरह से हरियाणा का बजट आने के बाद हमारी सरकार फिर सदन में आएगी । वहीं विपक्ष की तरफ से की जा रही सरकार घेरने की तैयारियों पर बराला ने चुटकी लेते हुए कहा विपक्ष तैयारी कितनी भी करे उनके पास हथियार नहीं है । विपक्ष के हथियारों के धारों को न बीजेपी ने छोड़ा है और न ही जनता ने धार छोड़ी है ।बराला ने कहा बिना धार के हथियारों से कोई चुनौती सरकार को विपक्ष के लोग दे पाएंगे ऐसा नहीं लगता।इसके साथ ही बराला ने बताया कि12 फरवरी को कुरुक्षेत्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और इस कार्यकर्म में देश भर की चुनी हुई महिला सरपंच शिरकत करेंगी।बराला ने कहा कि हरियाणा से सरपंचो के साथ महिला पंचायती राज की महिलाओ को शामिल करें ये प्रयास रहेगा । बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री सीधी बात करेंगे की किस तरह से उनकी और भागीदारी सरकार में और देश के विकास में हो सकती है । बराला ने कहा कि 25 फरवरी को बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह हिसार में आएंगे और लोकसभा के तीन क्लस्टर बनाये है जिसमे से 1 क्लस्टर हिसार , सिरसा और रोहतक लोकसभा का है।उन्होंने कहा इसके शक्ति केंद्र पांच बूथों के बनाये है उनके प्रमुखों से मिलेंगे और क्लस्टर के पदाधिकारियों और हिसार के बूथ अध्यक्षों से मिलेंगे।इस दौरान राजकुमार सैनी के सवाल पर बराला ने कहा कि कोई नेता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ता है तो उनसे नाता टूट चूका है और सैनी केवल तकनीकी तौर सांसद हैं।