मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी ने की रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ
रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए.
7 फ़रवरी 2019
Share
401
नया हरियाणा
रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. जहां पर रॉबर्ट वाड्रा से करीब 5 घंटे पूछताछ की गई. वाड्रा करीब 3:45 बजे जामनगर हाउस ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए जिन्हें छोड़ने स्वयं प्रिंयका गांधी आई थीं. वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से साफ इंकार किया और आरोप लगाया कि राजनीति को साधने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. ईडी ने पूछताछ के दौरान वाड्रा को कई ईमेल दिखाएं, पर उन्होंने भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी व उसके चचेरे भाई शेखर चड्ढा से व्यापारिक संबंध होने से साफ इंकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि वाड्रा से लंदन की कुछ अचल संपत्तियों के लेनदेन, खरीद और कब्जे को लेकर ईडी के 3 अधिकारियों के दल ने करीब एक दर्जन सवाल पूछे और बयान को धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया गया. यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप की जांच से संबंधित है. यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है. लेकिन रॉबर्ट वाड्रा ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. हाल ही में वाड्रा को इस मामले में कोर्ट से 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट मिली थी. रॉबर्ट वाड्रा की पूछताछ को लेकर जब प्रियंका गांधी से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि वह मेरे पति हैं, मेरा परिवार है और मैं उनके साथ खड़ी हूं. वह पूरी तरह से निर्दोष है.