विधायक पिरथी नंबरदार इनेलो छोड़कर जेजेपी में हुए शामिल
इनेलो में भगदड़ मचनी शुरू हो गई है.
6 फ़रवरी 2019
Share
1527
नया हरियाणा
इनेलो के विधायक पिरथी नम्बरदार ने जेजेपी में वापिसी की है और उन्होंने इनेलो को अलविदा कह दिया है. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और चौटाला परिवार की कलह के बीच पार्टी के एक और विधायक के पाला बदलने की सूचना है। ये नरवाना से इनेलो के विधायक हैं।