लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के मीडिया प्रभारियों की हुई वर्कशॉप
बीजेपी पार्टी ने सोशल इंजीनियरिंग और मीडिया मैनेजमेंट काफी दुरुस्त कर लिया है.
6 फ़रवरी 2019
Share
573
नया हरियाणा
लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, प्रवक्ता, सह प्रवक्ता, प्लेलिस्ट और जिला मीडिया प्रभारियों की वर्कशॉप आयोजित की गई. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी भाग लिया. बराला ने वर्कशॉप में कहा कि हर लोकसभा सीट पर एक-एक प्रवक्ता और सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. जिला स्तर पर अलग से मीडिया प्रभारी बनाए जाएंगे ताकि लोगों तक पार्टी की उपलब्धियों की सही जानकारी पहुंच सके. वही मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने इस मौके पर सरकार की ओर से पूरी की गई घोषणाओं की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि हर प्रवक्ता को सरकार की उपलब्धियों की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि विपक्ष के भ्रामक प्रचार का सामना किया जा सके. उन्होंने कहा कि विभिन्न चैनलों पर चर्चा अथवा बहस के दौरान क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं इस पर विशेष तौर से ध्यान रखना चाहिए. हर बात का जवाब देना उचित नहीं है. टीवी कार्यक्रमों में बहस के लिए जाते समय विषय पर पूरी तैयारी करके ही जाना चाहिए.