एडेड स्कूलों के गैर शैक्षणिक कर्मियों को हरियाणा सरकार का तोहफा
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
6 फ़रवरी 2019
Share
985
नया हरियाणा
हरियाणा सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों की पेंशन को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित करने का निर्णय लिया है. इस नए संशोधन की जानकारी देते हुए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के वेतनमान को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित करने की स्वीकृति दी जा चुकी है. अब राज्य सरकार कर्मियों की तरह उनकी पेंशन में भी संशोधन किया जाएगा. इस निर्णय से 1 जनवरी, 2016 से 30 नवंबर, 2018 तक के बकाया पर लगभग 47.12 करोड़ रुपये की वित्तीय देनदारी बन जाएगी.