10 मार्च को इसराना में प्रदेश स्तरीय नागरिक सम्मेलन का ऐलान: रोडवेज तालमेल कमेटी
इसराना से कृष्ण पंवार परिवहन मंत्री हैं.
6 फ़रवरी 2019
Share
752
नया हरियाणा
रोडवेज तालमेल कमेटी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा करते हुए 10 मार्च को इसराना में प्रदेश स्तरीय नागरिक सम्मेलन का ऐलान कर दिया है. इससे पहले पूरे प्रदेश भर में जन जागरण अभियान के तहत डिपो स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जनता को साथ जोड़कर निजीकरण को रोकने का प्रयास किया जाएगा. रोडवेज यूनियन मुख्यालय में रोडवेज तालमेल कमेटी की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें रोडवेज कर्मचारियों की मुख्यालय व डिपो स्तर की समस्याओं पर मंथन कर निर्णय लिया कि फरवरी महीने के तीसरे पखवाड़े से तालमेल कमेटी की दो टीमें पूरे प्रदेश के डिपो का दौरा करके कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन करेंगी. इस दौरान विभाग को निजी हाथों से बचाने, लंबित पड़ी मांगों को मनवाने, विभाग में कार्यरत सभी श्रेणियों के कर्मचारियों की पदोन्नति, एसीपी आदि मुख्य मांगों पर चर्चा की जाएगी.
जिसके लिए 10 मार्च को होने जा रही राज्य स्तरीय नागरिक सम्मेलन के अंदर विभाग में कार्यरत सभी यूनियनों, प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों, छात्र संगठनों, ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों से सहयोग मांगा गया है.