जींद चुनाव में JJP और कांग्रेस ने रची साजिश, जिससे INLD की हुई हारः आरएस चौधरी
जींद उपचुनाव में इनेलो बसपा के प्रत्याशी की बुरी तरह हार हुई है.
4 फ़रवरी 2019
Share
1241
नया हरियाणा
कुरुक्षेत्र यूवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति एंव पूर्व आईएएस राधेश्याम चौधरी ने आरोप लगाया है कि जींद उपचुनाव में जेजेपी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर साजिश रची है। जिसके कारण इनेलो की हार हुई है. जींद उपचुनाव में इनेलो-बसपा प्रत्याशी उमेद रेढू की जमानत जप्त हो गई थी। जिसके बाद इनेलो की साख पर सवाल उठने लगे हैं. जींद उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा ने सभी प्रत्याशियों को करारी मात दी है।