कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही पहली कलम से किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा : दीपेंद्र हुड्डा
रामबिलास शर्मा ने भी 2014 के चुनाव में गेस्ट टिचरों को पहली कलम से पक्का करने की बात कही थी.
4 फ़रवरी 2019
Share
794
नया हरियाणा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हांसी में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हार से डर गई है और विपक्षी पार्टियों पर सीबीआई के छापे मरवाकर डरा रही है। सांसद ने कहा कि इस प्रकार कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। जींद उपचुनावों में पार्टी को मिली हार पर बोलते हुए दीपेंद्र हुडडा ने कहा कि हार पर पार्टी के आला नेता मंथन कर रहे हैं और जल्दी बड़ा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जींद चुनावों में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर लड़ी थी और सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही पहली कलम से किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।