जींद उपचुनाव के बाद जेजेपी ने नियुक्त किये पांच राष्ट्रीय सचिव
जेजेपी ने अपनी पार्टी का विस्तार करना शुरू कर दिया है.
4 फ़रवरी 2019
Share
845
नया हरियाणा
जननायक जनता पार्टी ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 5 राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की है. पार्टी के अनुशासन समिति के गठन के साथ साथ पार्टी के टपरीवास प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व टपरीवास प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी के नाम की भी घोषणा कर दी गई है. नई दिल्ली में हुई पार्टी की कोर कमेटी ने विचार विमर्श के बाद जेजेपी के पदाधिकारियों के नामों पर मोहर लगाई है. कोर कमेटी ने राजस्थान के जयपुर वासी संजय चोपड़ा को जेजेपी का राष्ट्रीय सचिव बनाया है. इनेलो संगठन में हिसार जिले के अध्यक्ष पद युवा प्रदेश प्रभारी और युवा प्रदेशाध्यक्ष पद संभाल चुके उमेद लोहान को भी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. हिसार के वरिष्ठ अधिवक्ता आर एल विमल, प्रोफेसर रणधीर चीका व सोनीपत निवासी एडवोकेट बबीता दहिया को अनुशासन समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है. पूर्व विधायक नफे सिंह जुंडला पटौदी से पूर्व विधायक गंगाराम व वरिष्ठ नेता एडवोकेट बलवान सुहाग को भी कोर कमेटी ने राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. भिवानी निवासी महेंद्र सिंह श्योराण को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. गुरुग्राम में रहने वाले राजेश सूटा को पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. पेशे से वकील राजेश सूटा आयकर मामलों के विशेषज्ञ हैं. पार्टी के अनुशासन समिति का चेयर पर्सन पूर्व स्पीकर एडवोकेट सतवीर सिंह कादियान को बनाया गया है. पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान इनेलो संगठन में बरसों से जुड़े रहे हैं.