दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला बीमार दादी से मिलने क्यों नहीं गए?
जींद उपचुनाव में दादी का दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ था.
4 फ़रवरी 2019
Share
1403
नया हरियाणा
इनेलो के युवा नेता करण चौटाला ने कहा कि जींद उपचुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी और सबसे ऊपर वाले प्रत्याशी के वोट भाजपा को चले गए. करण चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस कारण ही हमारे कार्यकर्ताओं तक के वोट भाजपा को चले गए. जबकि इनेलो प्रत्याशी का नाम सबसे ऊपर रखने पर उनकी ओर से सवाल उठाए गए थे. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. करण चौटाला ने कहा कि उनकी दादी बीमार है और यह परिवार के हर सदस्य को पता है. लेकिन सांसद दुष्यंत व दिग्विजय चौटाला एक बार भी उनसे मिलने नहीं गए. करण चौटाला ने कहा कि दादी से ज्यादा उनके लिए जींद उपचुनाव था. इसीलिए एक बार फोन तक कर दादी का हाल-चाल नहीं लिया गया. 6 फरवरी को ओपी चौटाला जेल से बाहर आएंगे और युवाओं के संगठन के साथ वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. जिससे पार्टी को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि इनेलो की हार से उनका नहीं बल्कि जनता का ही नुकसान हुआ है.