भाजपा का बजट मात्र जुमला साबित होगा: रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
4 फ़रवरी 2019
Share
589
नया हरियाणा
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सूबे की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए और साथ ही कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सूबे में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर लूट-झूठ की राजनीति पर विराम लगाने के अलावा मेवात के विकास की गंगा बहेगी जाएगी और मेवात की प्यासी धरती के लिए यमुनानगर से पानी लाया जाएगा. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इल्जाम लगाया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी पार्टी की सरकार के दौरान बनी विकास की योजनाओं को ठप कर देने से हरियाणा को हाशिए पर ला दिया. भाजपा लोगों के सपने को कुचल रही है लेकिन उनकी पार्टी की सरकार बनने पर उनके मंसूबों को धराशाई कर दिया जाएगा. भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए कार्यालयों में एड़ियां घिसानी पड़ती हैं.
मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर सुरजेवाला ने कहा कि 17 रुपये प्रतिदिन किसान को देकर भाजपा ने किसान को धोखा दिया है. किसान के साथ काम करने वाले, भूमिहीन, पट्टे पर भूमि जोत रहे किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा. यह बजट मात्र जुमला साबित होगा.