कांग्रेस किसी तरह का भितरघात बर्दाश्त नहीं करेगी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सोशल मीडिया पर चुटकला खूब चल रहा था कि हुड्डा साहब की हंसी नहीं थम रही।
4 फ़रवरी 2019
Share
1134
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला की हार के बाद एक चुटकला खूब वायरल हो रहा था कि पूर्व सीएम हुड्डा की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दूसरी तरफ सुरजेवाला की तरफ से बयान आया था कि कांग्रेस के इतिहास में गद्दारों को कभी कोई पद नहीं मिला है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जींद उपचुनाव में अगर किसी कांग्रेस नेता ने पार्टी के अंदर भितरघात किया है तो उसे उजागर करना चाहिए और उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है वह गलत है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं करवाए, लेकिन अपनेे ओच्छे हथकंडे अपनाकर उपचुनाव को जीता है. पार्टी में भितरघात का आरोप उन पर ही नहीं है बल्कि जिसने भी ऐसा किया है वह गलत है और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. हुड्डा ने मनोहर लाल पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि जिसका जैसा चरित्र उसको वैसे ही लोग दिखाई देते हैं. पिछले साढ़े चार साल के शासनकाल के दौरान भाजपा ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं किया. बल्कि विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया है. साथ ही हुड्डा ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ईवीएम शक के दायरे से बाहर नहीं है.
इसीलिए ईवीएम की वजह बैलेट से चुनाव होने चाहिए.