राहुल गांधी की बगल में बैठ कर खुद को बड़ा नेता समझने लगे थे सुरजेवाला : रामबिलास शर्मा
जींद उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला की मुश्किल से जमानत बची है.
4 फ़रवरी 2019
Share
881
नया हरियाणा
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही थी कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव लोकसभा के चुनावों के साथ होंगे। परंतु इस विचार के पीछे विपक्ष की यह सोच काम कर रहा था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार मोदी सरकार के भरोसे अपनी नैया पार करना चाहेगी, परंतु हरियाणा बीजेपी की कार्यशैली और सामाजिक समीकरणों ने मनोहर सरकार को आत्मविश्वास से लबालब भरा हुआ है। जिसका परिणाम यह है कि मनोहर सरकार विधानसभा के चुनाव अपने निर्धारित समय पर करवाएगी।
शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने हरियाणा विधानसभा भंग करवाकर लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव कराए जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि जींद की जीत के बाद पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है, लेकिन अभी यह कहना कुछ जल्दबाजी होगी कि विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जींद उपचुनाव के परिणाम के बाद से भाजपा के अलावा अन्य सभी पार्टियां खुश है. कांग्रेस तीसरे नम्बर पर जाने के बाद भी खुश है,जबकि जजपा हारकर भी इसीलिए खुश है कि इनेलो पांचवें स्थान पर रही हैं. केंद्रीय बजट को शर्मा ने एक तरह से गरीब आदमी के लिए राहत देने वाला बताया और कहा कि विपक्ष चाहे कुछ भी कहे, लेकिन यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि आम आदमी यह समझ चुका है कि उसका भला केवल भाजपा ही कर सकती है. इसलिए उनका दावा है कि चुनावी साल 2019 भाजपा के ही पक्ष का साबित होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बगल में बैठ कर खुद को बड़ा नेता समझने लगे थे सुरजेवाला। जींद की जनता ने भ्रम दूर कर दिया।