जींद में मिली हार के बाद इनेलो इस चुनाव पर मंथन करने के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की तैयारी कर रही है। इसके लिए संगठन ने 6 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग करने का निर्णय लिया है। पंचकूला में होने वाली इस मीटिंग में जींद में मिली हार पर मंथन किया जाएगा और हारने की वजह तलाशी जाएगी। साथ ही अगले चुनाव के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी क्योंकि दुष्यंत चौटाला के अलग पार्टी बनाने के बाद जींद में इनेलो की जमानत जप्त हुई है। ऐसे में इनेलो बसपा गठबंधन को लेकर चर्चाएं चल रही हैं कि यह गठबंधन टूट सकता है। दूसरी तरफ इनेलो भी आत्ममंथन कर सकती है कि उसे बसपा गठबंधन का कोई फायदा मिलता दिख नहीं रहा है। इसलिए संगठन को अपनी रणनीति पर नए सिरे से विचार करना होगा। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कार्यकारिणी की मीटिंग में ही चुनाव प्रचार के लिए प्रोग्राम तय हो सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा का कहना है कि प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जाएगी।