केंद्र कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए 6000 सालाना किसान पेंशन शुरू की है। दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा सरकार किसानों को पेंशन के रूप में 4000 से लेकर 6000 तक पेंशन दे सकती है। यह पेंशन सालाना नहीं बल्कि प्रति महीना होगी। केंद्र सरकार की पेंशन योजना में 2 हेक्टेयर अर्थात करीब 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को लाभ मिलेगा। जबकि हरियाणा के किसानों को हरियाणा सरकार जो पेंशन देगी उसमें बताया जा रहा है कि कोई सीमा तय नहीं होगी। अगर ऐसा होता है तो हरियाणा सरकार का यह मास्टर स्ट्रोक कहलायेगा।