जींद उपचुनाव में जेजेपी की राजनीतिक जीत हुई है ; दिग्विजय चौटाला
जींद उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है।
2 फ़रवरी 2019
Share
930
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाली जेजेपी के नेता दिग्विजय चौटाला का कहना है कि जींद उपचुनाव में जेजेपी पार्टी की राजनीतिक जीत हुई है और उपचुनाव के परिणाम ने पूरे हरियाणा को संदेश दिया है कि मौजूदा सरकार के कुशासन को चुनौती देने की क्षमता और इच्छाशक्ति सिर्फ जजपा में है. उपचुनाव में जजपा के उम्मीदवार रहे दिग्विजय चौटाला ने यह बात भी कही कि वे जींद की जनता के दिल से आभारी हैं और शहर की हर कॉलोनी और हर गांव में जाकर लोगों को धन्यवाद देंगे. दिग्विजय ने बताया कि वे सोमवार और मंगलवार को जींद हलके में रहेंगे और दोनों दिन हलके के गांवों में लोगों का आभार जताने जाएंगे.
दिग्विजय चौटाला के बयानों से साफ लग रहा है कि वो आगे भी जींद से ही चुनाव लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस के योद्धा रणदीप सुरजेवाला के जींद से चुनाव लड़ने की अब कोई संभावना नहीं लग रही हैं, क्योंकि वो एक बूथ पर भी विजयी नहीं हुए थे. इससे करारी उन्होंने कभी नहीं देखी होगी.