जींद विधानसभा व जींद जिले के प्रभारी मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दी जींद की जनता को बधाई
जींद उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्डा 12935 वोटों से जीते.
31 जनवरी 2019
Share
873
नया हरियाणा
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जींद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्ण मिड्ढा की जीत से साफ़ है कि हरियाणा की जनता ने परिवारवाद, क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद की राजनीति को नकारते हुए विकास की राजनीति को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जींद विधानसभा सीट को पहली बार जीता है और जींद की जनता ने भाजपा सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई है. उन्होंने कहा की यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों, भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह की नेतृत्व क्षमता और जींद के भाजपा कार्यकर्ताओं और वहां की जनता की जीत है.
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत पर हरियाणा की जनता को बधाई देते हुए कहा की जींद की जनता ने हर तरह की नकारात्मक राजनीति को नकारकर 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' और 'सबका साथ-सबका विकास' की राजनीति को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2014 के विधानसभा चुनावों में भी परिवारवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद को हराया था और जींद में एक बार फिर इन्हे हरा दिया. उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने हरियाणा को प्रगतिपथ पर ले जाने का कार्य किया है. सरकार ने जहाँ नौकरियों ने भ्रष्टाचार को खत्म किया वहीँ पुरे हरियाणा में एक समान विकास किया. उन्होंने कहा की जींद का परिणाम हरियाणा की जनता की तरफ से दिया गया बड़ा सन्देश है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम बताते हैं की हमारी सरकार प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है. वित्त मंत्री ने इस जीत के लिए जनता का आभार जताया है. इस चुनाव परिणाम से यह भी साफ़ हो गया की कांग्रेस और इनेलो को जहाँ जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है वहीँ हाल ही में बनी जजपा की दूकान भी खुलने से पहले ही बंद होने के कगार पर पहुंचा दी है