हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जींद उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को हरवाकर अपने रास्ते का कांटा निकाल दिया। यह बात उन्होंने हुड्डा को जींद में नामांकन के दौरान ही कह दी थी।
जींद उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है, जिसको लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक बड़ा बयाम सामने आया है। सीएम मनोहर लाल ने दावा किया है कि जींद उपचुनाव में बीजेपी की ही जीत सुनिश्चित है। सीएम खट्टर का कहना है कि जींद में ज्यादा एरिया शहरी है और ग्रामीण कम। उन्होंने कहा कि हम शहरी क्षेत्र में लीड करके जीत हासिल करेंगे। इसके साथ ही सीएम का कहना है कि जेजेपी की तीसरे राउंड में ग्रामीण क्षेत्र में 3 हजार की लीड है, जिसे अगले 2 राउंड में बीजेपी कवर करके जीत हासिल करेगी। सीएम का दावा है कि जींद उपचुनाव में भाजपा 7 हजार से 10 हजार के मार्जन पर जीतेगी। ग्रामीण एरिया में भाजपा कमजोर पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि हर स्थान पर अलग महत्ता होती है, हम शहरी क्षेत्र में स्ट्रांग हैं और जींद में शहरी क्षेत्र ज्यादा है।
7th round
Bjp - 2399
Jjp - 3109
Congress - 1509
LSP - 666
After 6 round
Bjp-26412
Jjp-16306
Cong-10037
Inld-2122
Lsp-7781