जाट आरक्षण आंदोलन की आड़ में हत्या करने वाले तीन को उम्र कैद की सजा
जाट आंदोलन की आड़ में हिंसा की गई थी।
30 जनवरी 2019
Share
2022
नया हरियाणा
हिसार(विनोद सैनी): आज से करीब तीन साल पहले प्रदेश में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मचे उपद्रव में हुई मिंटू गुज्जर की हत्या के मामले में जिला अदालत ने तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत के फैसले अनुसार तीनों आरोपी आजीवन जेल में रहेंगे। आरोपियों के नाम सिसाय निवासी दलजीत, सोनीपत निवासी पवन व दादरी निवासी सुरेंद्र है।
2016 जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई 3 आरोपियों को उम्र कैद की सजा
Breaking
अनहोनी
चर्चा में
बड़ी ख़बरें
हरियाणा
हरियाणा विशेष
January 30, 2019 Yuva HaryanaLeave A Comment On 2016 जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई 3 आरोपियों को उम्र कैद की सजा
Share On : Facebook 10 WhatsApp Twitter 0
Yuva Haryana
Hisar, 30 Jan, 2019
फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के समय हुए दंगों के दौरान हत्या मामले में आज हिसार की स्थानीय अदालत ने 3 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। बता दें कि 2 फरवरी 2016 में हांसी के नजदीक ढाणी पाल गांव में विवाद के समय मिंटू गुर्जर नामक एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके लिए पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बताया था।
जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान उपद्रव और फायरिंग में मिंटू गुज्जर की हत्या के मामले में ऐडीजे डीआर चालिया की अदालत ने तीन लोगों को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है। इनमें सिसाय निवासी दलजीत, सोनीपत निवासी पवन, दादरी निवासी सुरेंद्र शामिल थे।