जेजेपी कार्यकर्ताओं में ज़ोरदार चर्चा, दिग्विजय चौटाला हारेंगे जींद विधानसभा चुनाव
जेजेपी की जीत की चर्चाओं को लगा बड़ा धक्का.
30 जनवरी 2019
Share
7790
नया हरियाणा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक इमेज के अनुसार- नरवाना की जेजेपी की टीम में चल रही बातचीत में दिग्विजय चौटाला की हार का अनुमान लगाया गया है. इसमें उन गांवों के नाम हैं जिनमें दिग्विजय चौटाला हार रहे हैं और इन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा की जीत का दावा किया है.