हरियाणा प्रदेश में बनेगी जेजेपी की सरकार: वीरेंद्र शर्मा
जींद उप चुनाव में जेजेपी का भविष्य निर्भर करता है।
29 जनवरी 2019
Share
1344
नया हरियाणा
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता वीरेंद्र शर्मा ने दावा किया है कि जींद में तो जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ही चुनाव जीतेंगे. यही नहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में जेजेपी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने यह साफ किया है कि जेजेपी नेता युवा सांसद दुष्यंत चौटाला हरियाणा के युवाओं की दिलों की धड़कन हैं. युवाओं से देश-प्रदेश चलता है. जब भी घर में, समाज में, गांव में, जिला में, प्रदेश में या फिर देश में बदलाव आया है, तो उसमें युवा शक्ति ने अपनी निर्णायक भूमिका निभायी है. उसी तरह बदलाव भी युवाओं की बदौलत ही संभव है.