कांग्रेस में चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए टिकट की लड़ाई हुई तेज
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट के लिए हड़बड़ी शुरू हो गई है.
28 जनवरी 2019
Share
1067
नया हरियाणा
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट के लिए हड़बड़ी शुरू हो गई है. जहां पहला नाम नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का लिया जा रहा है वही दूसरा नाम साल 2009 में लोकसभा सीट से संसद पहुंचने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी है. जिन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट का अपना दावा पेश किया है. चंडीगढ़ से मनीष तिवारी का पुराना नाता रहा है. यह उनकी जन्म भूमि है. मनीष तिवारी यूपीए सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी रह चुके हैं. उनकी मां पीजीआई की डीन और नगर निगम की मनोनीत पार्षद भी रह चुकी हैं. जबकि उनके पिता पंजाब यूनिवर्सिटी में पंजाबी भाषा विभाग के एचओडी थे. जिनकी हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी.
ऐसे में चंडीगढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल भी टिकट के लिए दावा कर रहे हैं. वह पिछले 40 साल से यहां पर सक्रिय हैं. 7 बार चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें से 4 बार जीते और 3 बार हारे. एक बार केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं.