जींद की जनता जींद के सुनहरे भविष्य के लिए करें मतदान: दिग्विजय चौटाला
उन्होंने कहा कि जींद की जनता मतदान करते हुए अपनी सोच और विवेक के साथ काम लें.
28 जनवरी 2019
Share
720
नया हरियाणा
जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के नागरिकों का सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार मताधिकार ही है. दिग्विजय ने गांव में लोगों के घर-घर जाकर मतदान के लिए अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक और शरारती तत्व मतदान के दिन शांति भंग करने की वजह से झूठी अफवाहें फैलाने की चेष्टा करेंगे. आपको ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है. जींद की जनता को किसी के बहकावे में ना आने की सलाह देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मतदाता को केवल अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए जो जींद के सुनहरी भविष्य के लिए एक नया आगाज कर सके. उन्होंने कहा कि जींद के मतदाता मतदान से पहले सिर्फ इस बात पर विचार करें कि पिछले 15 सालों के दौरान जींद में किसने और कितना विकास कराया है. उन्हें उनका जवाब और मत अपने आप मिल जाएगा. जींद की जनता मतदान करते हुए अपनी सोच और विवेक के साथ काम लें.