कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तंवर को बदले जाने की खबरे फिर चर्चा में
गुलाम नबी से हुड्डा ने की मुलाकात, अध्यक्ष बदले जानी की चर्चाओं को मिला बल.
28 जनवरी 2019
Share
1240
नया हरियाणा
आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद शनिवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली निवास पर पहुँचे. जींद उपचुनाव को लेकर भी दोनों के बीच में विचार-विमर्श हुआ. गुलाब नबी आजाद को ऐसे समय में हरियाणा की कमान मिली है जब चुनाव सिर पर है. ऐसे में लोकसभा चुनाव तो आगामी तीन-चार महीनों के भीतर होने हैं. ऐसी भी अटकलें भी आने लगी हैं कि लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हरियाणा में कराए जा सकते हैं. सरकार का कार्यकाल 26 अक्टूबर को पूरा होना है. लेकिन दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा समय से पहले ही चुनाव करवा सकती है. इसे देखते हुए आजाद जिम्मेदारी मिलते ही सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. उनकी राह में अनेक कांटे हैं. क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस अनेक धड़ों में बंटी हुई है. अधिकांश विधायक पूर्व सीएम हुड्डा के साथ हैं. तो संगठन पर कब्जा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का है. हुड्डा खेमा चुनावों में जीत को लेकर लगातार तंवर को हटाने के लिए दबाव बनाए हुए हैं. इसके मद्देनजर आजाद को एक साथ कई मोर्चों पर जूझना होगा. आजाद को हरियाणा फतह करने के लिए सभी गुटों को एक साथ लेकर आगे बढ़ना होगा जो कि टेढ़ी खीर लग रहा है. हुड्डा ने आजाद के साथ हुई मुलाकात के बाद कहा है कि यह महज औपचारिक मुलाकात थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि आजाद कांग्रेस के बीच की दरार भरने के लिए जो मिट्टी लेकर गए थे वह काम नहीं आई क्योंकि यह दरार अब खाई बन चुकी है जिसे भरने के लिए मिट्टी सक्षम नहीं हो सकती.