जींद उपचुनाव में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुंची वोट डालने
जींद उपचुनाव में वोटिंग जारी हैं।
28 जनवरी 2019
Share
1125
नया हरियाणा
110 वर्षीय बुजुर्ग महिला जींद उपचुनाव में वोट डालने पहुंची हैं। जींद के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र नंबर 114 में बुजुर्ग महिला पहुंची हैं। जींद उपचुनाव में सभी की नजरें परिणाम पर टिकी हुई हैं, क्योंकि सभी पार्टियों के दिग्गज यहां मैदान में उतरे हुए हैं।