जेजेपी अपनी जीत के बाद जींद के विकास के लिए वचनबद्ध: दुष्यंत चौटाला
जेजेपी सरकार के गठन के पश्चात हम क्षेत्र के नागरिकों को उत्तम श्रेणी की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है.
26 जनवरी 2019
Share
1092
नया हरियाणा
हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार का जींद से प्यार और जींद के विकास का दावा पूरी तरह से झूठा है. जींद शहर व क्षेत्र के गांव की जो दयनीय स्थिति है उसे सुधारने की सख्त आवश्यकता है. चाहे वह बिजली आपूर्ति का मामला हो, साफ पानी का या फिर सड़क या सीवरेज से संबंधित मामले. कहीं भी स्थिति संतोषजनक दिखाई नहीं देती. टूटी सड़कों से आकर आप विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ये झूठ नहीं तो और क्या है.
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा पिछले काफी समय से यह मांग की जा रही है कि शहर में महाराजा अग्रसेन की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की जाए. जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है. लेकिन आज मैं वादा करता हूं कि जींद के इस उपचुनाव में जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय की विजय के बाद हम यहां महाराजा अग्रसेन की विशालकाय प्रतिमा को स्थापित अवश्य करेंगे. जेजेपी सरकार के गठन के पश्चात हम क्षेत्र के नागरिकों को उत्तम श्रेणी की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है.