जेल पुलिस एसोसिएशन एवं होमगार्ड एसोसिएशन भी जेजेपी के साथ आ गए हैं।
25 जनवरी 2019
Share
2078
नया हरियाणा
हरियाणा पुलिस संगठन की एक बैठक ऑल इंडिया पुलिस मेन्स फेडरेशन के अध्यक्ष दिलावर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में हरियाणा पुलिस संगठन के अलावा सिपाही एवं मुख्य सिपाही एसोसिएशन, जेल पुलिस एसोसिएशन, होमगार्ड एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया पुलिस मेन्स फेडरेशन के पैरा मिल्ट्री फोर्सिज के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जींद उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उपचुनाव में जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला का समर्थन किया जाए। ऑल इंडिया पुलिस मेन्स फेडरेशन के अध्यक्ष दिलावर सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व पुलिस कर्मचारियों से वादा किया था कि उन्हें पंजाब के समान वेतन एवं भत्ते दिए जाएंगे और डीएसपी रैंक का स्केल एचसीएस के बराबर किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलावर सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने परिवहन मंत्री रहते हुए पुलिस कर्मचारियों के बस पास बंद करवाए थे जिसके कारण आज तक पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मी खफा है। उन्होंने बताया कि बैठक में यह फैसला हुआ कि भाजपा और रणदीप सुरजेवाला को सबक सिखाने का यह सही मौका है और जेजेपी प्रत्याशी के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया जाए। बैठक के बाद पुलिस संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद दुष्यंत चौटाला से मिला और जेजेपी को समर्थन देने की घोषणा की। सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि जेजेपी की सरकार आने पर पुलिस कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन एवं भत्ते दिए जाएंगे, साथ ही डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का पे-स्केल एचसीएस अधिकारी के बराबर किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों, जेल पुलिसकर्मियों, होमगार्ड कर्मियों की अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर ऑल इंडिया पुलिस मेन्स फेडरेशन एवं हरियाणा पुलिस संगठन के अध्यक्ष दिलावर सिंह, एचपीएससी के प्रधान सेवानिवृत एसीपी नत्थू सिंह राठी, सिपाही एंव मुख्य सिपाही एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष उमेद सिंह, हरियाणा पुलिस संगठन के जींद जिला प्रधान रामपाल, कैथल जिला प्रधान बलवान सिंह नैन, बीरेंद्र नैन सहित एसोसिएशन के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।