अखाड़े से दिग्विजय चौैटाला के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरी गीता फोगाट
गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं।
25 जनवरी 2019
Share
1358
नया हरियाणा
दंगल फेम गर्ल एवम अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता फोगाट ने जींद में जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला को समर्थन देते हुए उनके वोट मांगे और जनता से अपील की कि जींद उपचुनाव में जेजेपी को वोट देकर विजयी बनाएं। गौरतलब है कि जेजेपी पार्टी में उनके पिता महावीर फोगाट को खेल प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था। उसके बाद उनकी बेटियां लगातार दिग्विजय चौटाला के लिए प्रचार कर रही हैं। बबीता भी लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि महावीर फोगाट लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। सोनीपत या भिवानी-महेंद्रगढ़ से वो लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।